सुकमा

सुकमा में मुठभेड़, नक्सली ढेर
27-Nov-2021 4:29 PM
सुकमा में मुठभेड़, नक्सली ढेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 27 नवंबर।
कल शाम सुकमा के ताड़मेटला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत ताड़मेटला के जंगल में  कोबरा 201 और डीआरजी की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। बताया जाता है कि चिंतालनार से कोबरा 201 और डीआरजी की संयुक्त पार्टी निकली थी, वापसी के दौरान  मुठभेड़ हुई।

एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की खबर है।
 


अन्य पोस्ट