सुकमा

लाखों की ईनामी नक्सली का तेलंगाना में समर्पण
18-Sep-2021 1:48 PM
 लाखों की ईनामी नक्सली का तेलंगाना में समर्पण

नक्सली नेता हरिभूषण की पत्नी थीं 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोंटा, 18 सितंबर।
महिला नक्सली नेता शारदक्का ने पुलिस के सामने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जाता है कि नक्सली नेता पति की मौत के बाद संगठन से मोह भंग हो गया था। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। वह कई बड़ी घटनाओं में शामिल थी। उस पर लाखों का ईनाम घोषित था। 

कुछ समय से बीमार बज्जरा सम्मक्का उर्फ शारदक्का ने शुक्रवार सुबह तेलंगाना डीजीपी महेंद्र रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।  शारदक्का का गृहनगर महबूबाबाद जिले में गंगाराम है।  पीपुल्स वार पार्टी से आकर्षित होकर, वह 1994 में छिप गई। वर्तमान में जिला समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत थीं।  पूर्व में चारला-सबरी क्षेत्र समिति के सचिव के रूप में कार्य किया।  इस बीच शारदक्का के पति माओवादी पार्टी तेलंगाना राज्य समिति के सचिव और केंद्रीय समिति के सदस्य हरिभूषण (यप नारायण)की इसी साल 21 जून को कोरोना से मौत हो गई थी। 

 


अन्य पोस्ट