सारंगढ़-बिलाईगढ़

धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने समेत कई मांगे, विधायक संग कांग्रेसियों का प्रदर्शन
09-Dec-2025 8:59 PM
 धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने समेत कई मांगे, विधायक संग कांग्रेसियों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 दिसंबर। विधायक उत्तरी जांगड़े के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सेवा सहकारी समितियों में धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने व ऑनलाइन, ऑफ लाइन टोकन व्यवस्था में सुधार की मांग की।

 किसानों का आरोप है कि - सीमित खरीदी क्षमता और टोकन न कटने के कारण उन्हें कई दिनों तक कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है। कई केंद्रों में हालात इतने गंभीर हैं कि - किसान धान बेचने के लिए भटक रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि - प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते किसान परेशान हो रहे हैं और कई जगह किसान आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठाने की खबरें भी सामने आ रही हैं । इस अवसर पर प्रमुख रूप से उसारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण मालाकार वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे, सूरज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता घनश्याम मनहर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, पूर्व जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ,प्रदेश कांग्रेस सेवा दल महिला अध्यक्ष मंजुलता आंनद,मंडल अध्यक्ष राकेश पटेल,गोल्डी नायक,ब्लॉक कांग्रेस उलखर-कोसीर अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु चंद्रा,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शुभम बाजपाई , सभापति मुकेश साहू, रोहित महिलाने, कोमल शशि पटेल, विजय विक्की पटेल , प्रणय सिंह वारे, सतीश अजय, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे, रामनाथ सिदार, सरिता गोपाल,राधेश्याम जायसवाल,किसान नेता प्रमोद मिश्रा,बोध राम साहू, के साथ ही बड़ी वरिष्ठ कां. जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व किसान नेता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट