सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 7 दिसंबर। मतदाता गहन पुनरीक्षण एसआईआर के तहत केडार मंडल कार्यक्रम रखा गया था।
मुख्य अतिथि जगन्नाथ पाणिग्रही प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल, भरत जाटवर, मंडल अध्यक्ष दीपक साहू, अमित तिवारी,जिला कार्यालय मंत्री चिंताराम साहू, रामरतन साहू रमेश तिवारी, जीबरत साहू के साथ ही साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। ज्योति पटेल ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे स्पेशल समरी रिवीजन एसआईआर पर हमारे बीएलए विशेष ध्यान देवें क्योंकि - मतदाता सूची लोकतंत्र की मूल पहचान है और हर पात्र नागरिक का नाम इस सूची में दर्ज होना अति आवश्यक है। जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा कि बूथ स्तर के सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ घर-घर पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन करना चाहिए ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूट न सके।
भरत जाटवर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के दस्तावेजों की जांच कर बीएलओ को सहयोग करें ।


