सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 दिसंबर। बरमकेला, साल्हेओना, बरगांव, कंचनपुर में जल आवर्धन के कार्यों का कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बरमकेला ब्लॉक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का आकस्मिक अवलोकन किया । जिससे कई साल से बंद पड़े जल आवर्धन योजना के कार्यों में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण होने की सम्भावना बढ़ गई है । कलेक्टर ने बरमकेला में जल शुद्धिकरण और टंकी के निरीक्षण के दौरान वहां आसपास फैले गंदगी को सफाई करने और चारो तरफ अहाता निर्माण कराने के साथ साथ जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए ।
बरमकेला शहर के अंदर चल रहे पाइप लाइन कार्य का निरीक्षण करते हुए डॉ. संजय कन्नौजे ने पाइप लाइन बिछाने के बाद उसे अच्छे से कांक्रीटीकरण करने के निर्देश दिए, ताकि आने जाने वाले वाहनों को दिक्क़तों का सामान ना करना पड़े।
बरगांव, कंचनपुर में बन रहे सरिया अमृत मिशन 2.0 योजना , समूह जल प्रदाय योजना से बन रहे इंटेक का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने ठेकेदार को काम मे तेजी लाने और श्रमिक बढ़ाने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने साल्हेओना में चल रहे समूह योजना के तहत जल शुद्धि करण सयंत्र के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उसे भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिए ।
दौरे में जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप, एसडीओ बीएल खरे, सरिया सीएमओ उपस्थित थे।


