सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 दिसंबर। सेवा सहकारी समिति कोसीर के उप धान खरीदी केंद्र में शुक्रवार को टोकन कटने में आ रही समस्या को लेकर बड़ी संख्या में किसान विरोध स्वरूप सडक़ पर बैठ गए। किसानों ने कोसीर-सारंगढ़ मार्ग पर चक्का जाम की तैयारी की। सूचना मिलने पर कोसीर पुलिस पहुंची और किसानों से चर्चा के बाद उन्हें धान खरीदी केंद्र की ओर जाने को कहा।
इसी दौरान सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े भी स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कर्मचारियों से किसानों के टोकन जारी करने को कहा। केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि सिस्टम की लिमिट के कारण एक साथ सभी किसानों के टोकन जारी करना संभव नहीं है। विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर समाधान का अनुरोध किया।
बातचीत के बाद कर्मचारियों ने किसानों के टोकन काटने की प्रक्रिया शुरू की। किसानों ने कहा कि यदि सोमवार तक खरीदी सीमा और ऑनलाइन टोकन लिमिट में वृद्धि नहीं की गई, तो वे आगे आंदोलन करेंगे।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने किसानों की समस्याओं को उचित बताते हुए कहा कि यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ, तो वे किसानों के साथ आंदोलन में शामिल होंगी। उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर ऑफलाइन और ऑनलाइन टोकन की लिमिट तथा धान खरीदी सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है।
किसानों का कहना है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में वे आंदोलन जारी रखेंगे।


