सारंगढ़-बिलाईगढ़

दो शिक्षकों पर गिरी गाज, एक साल के वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा
07-Dec-2025 6:56 PM
दो शिक्षकों पर गिरी गाज, एक साल के वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 7 दिसंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलौनीकला में साइकिल वितरण प्रक्रिया के दौरान नियमों के उल्लंघन की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने जांच की। विभागीय जांच के बाद दो शिक्षकों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

जानकारी के अनुसार, शासन की योजना के तहत सलौनीकला स्कूल की छात्राओं के लिए साइकिल उपलब्ध कराई जानी थी। साइकिल वितरण का कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, प्रेम भुवन प्रताप सिंह शाला में आयोजित किया गया था। साइकिल लाने के लिए संबंधित विद्यालय के प्राचार्य और प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई थी। जांच में पाया गया कि साइकिल लाने के दौरान विद्यार्थियों को ट्रैक्टर के साथ भेजा गया और विद्यार्थियों द्वारा ट्रैक्टर को विद्यालय तक लाए जाने की जानकारी सामने आई। इस विषय पर समाचार प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू की थी।

जांच उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) डहरिया ने दो शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा की है। योगेश्वर साहू, व्याख्याता (एलबी), जिन्हें साइकिल लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। संस्था के प्रभारी प्राचार्य कुमार चौहान, जिन पर एक वर्ष की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा की गई है।


अन्य पोस्ट