सारंगढ़-बिलाईगढ़
कुंभ भराई के लिए जनता को आमंत्रण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 दिसंबर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के दानसरा ग्राम पंचायत में महतारी वंदन योजना के तहत मिली राशि को स्वेच्छा से एकत्रित कर स्थानीय महिलाओं द्वारा एक राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने आगामी महीने प्रस्तावित कुंभ भराई कार्यक्रम के लिए शासन-प्रशासन के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों को आमंत्रित किया है।
ग्राम पंचायत के अनुसार, निर्माण प्रक्रिया के दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया था। निर्माणाधीन राम मंदिर की चर्चा पूर्व में विधानसभा में और सीएम साय द्वारा कई सभा में भी की जा चुकी है।
महिलाओं ने बताया कि कुंभ भराई का मुहूर्त अगले माह निर्धारित किया जाना है। उन्होंने ग्रामवासियों और संबंधित विभागों से कार्यक्रम में सहभागिता तथा मंदिर निर्माण में सहयोग का अनुरोध किया है।


