सारंगढ़-बिलाईगढ़

दो बाइकों की टक्कर, मां-बेटी की मौत, तीन जख्मी
08-Dec-2025 7:59 PM
 दो बाइकों की टक्कर,  मां-बेटी की मौत, तीन जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 दिसंबर।
रविवार को सारंगढ़-रायगढ़ मुख्य मार्ग स्थित टेंगनापाली पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक महिला और उसकी मासूम बेटी की मृत्यु हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर भीखमपुरा निवासी दंपत्ति और उनकी बच्ची सवार थे। दूसरी मोटरसाइकिल पर बासिनबहरा के दो युवक थे। भीखमपुरा निवासी परिवार निजी कार्य से सारंगढ़ आया था और लौट रहा था। बासिनबहरा के युवक पेट्रोल पंप से रवाना हुए थे। इसके बाद दोनों बाइकों में टक्कर हुई।
प्रारंभिक जानकारी में इसे तेज गति से जोडक़र देखा जा रहा है। टक्कर के बाद भीखमपुरा निवासी कल्याणी महर्षि और श्रेया महर्षि की मृत्यु हो गई। विजय महर्षि, तथा दूसरी बाइक के सवार आदित्य साहू और उतरा सिदार घायल हुए हैं। उन्हें सारंगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए रायगढ़ भेज  दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट