सारंगढ़-बिलाईगढ़

खनिजों का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण, गाडिय़ां जब्त
07-Dec-2025 5:56 PM
 खनिजों का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण, गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 दिसंबर।
खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पोकलेन, हाईवा, ट्रेलर, ट्रैक्टर,  टिप्पर जब्त किए।

गुरुवार को अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर सरिया तहसील के नौघटा-छैलफोरा क्षेत्र अंतर्गत गौण खनिज डोलोमाईट के अवैध उत्खनन में संलिप्त पोकलेन (मशीन) पर जब्ती की कार्रवाई की गई। खनिज जांच नाका टिमरलगा के प्रभारी द्वारा गौण खनिज चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 वाहन (ट्रेलर) क्रमांक सीजी 13 एआर 9418 पर नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार शुक्रवार को अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए सरसींवा क्षेत्र अंतर्गत गौण खनिज चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 वाहन (हाईवा) क्रमांक सीजी 09 जेएफ 9041 पर कार्रवाई करते हुए थाना सरसींवा के सुरक्षार्थ में दिया गया।
भटगांव क्षेत्र अंतर्गत गौण खनिज रेत एवं चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 2 वाहन (ट्रैक्टर) पर कार्यवाही करते हुए थाना भटगांव के सुरक्षार्थ में दिया गया। बिलाईगढ़ क्षेत्र अंतर्गत गौण खनिज चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 वाहन (टीपर) पर कार्रवाई करते हुए थाना बिलाईगढ़ के सुरक्षार्थ में दिया गया। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की गई। अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्रवाई आगे भी निरंतर जिलाधीश के निर्देश पर की जाएगी।


अन्य पोस्ट