सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिले में 51838 क्विंटल धान की खरीदी
05-Dec-2025 6:21 PM
जिले में 51838 क्विंटल धान की खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 5 दिसंबर। राज्य में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरु की गई ।  जिला खाद्य अधिकारी जी. के. कुर्रे ने प्रेस को बताया कि  जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में कुल पंजीकृत कृषक की संख्या 89104 है । जिसमें 11074 किसानों ने लगभग 51838 क्विंटल धान विक्रय किया है ।

जिला खाद्य अधिकारी जी. के. कुर्रे ने बताया कि- शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2025 - 26 में 490495.00 किसानों से धान की खरीदी की जाएगी। उपार्जन केंद्रों की संख्या 86 है जिसमें समिति की संख्या 65 है। पंजीकृत किसानों की संख्या 89104 है जिनका पंजीकृत रकबा हेक्टेयर में 89835 . 447 है । 3 दिसंबर की स्थिति में 51838. 00 धान का विक्रय उपार्जन केंद्र में हुई है । खाद्य अधिकारी जीके कुर्रे ने बताया कि - 4 दिसंबर की स्थिति में 6357.42 कृषकों का टोकन जारी किया गया है । राइस मिलर्स द्वारा धान संग्रहण केंद्र से धान के डीओ कटवाने हेतु आवेदन दे चुके हैं । 3 दिसंबर 2024 को 43645.16 वहीं 2025 में 51838.00 मात्रा धान की खरीदी हो गई है।


अन्य पोस्ट