सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़ , 25 सितंबर। जिले में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। कल बरमकेला विकासखंड के विक्रमपाली गांव के पास बहने वाले किकारी नाले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जानकारी के अनुसार, ओडिशा से आ रही एक कार में सवार तीन लोगों ने नाले के तेज बहाव को नजरअंदाज करते हुए वाहन को पार कराने की कोशिश की। पुल पर पानी का बहाव इतना तेज था कि कार संतुलन खो बैठी और देखते ही देखते पानी में बह गई। गनीमत रही कि कार सवार तीनों युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में कामयाब हो गए और उनकी जान बच गई।
इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चालक ने भारी लापरवाही दिखाई और प्रशासन द्वारा जारी चेतावनी की अनदेखी की। यह घटना प्रशासन और आम नागरिकों दोनों के लिए एक चेतावनी है कि प्राकृतिक आपदाओं को हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकता है।
स्थानीय लोगों की मानें तो किकारी नाला हर वर्ष बारिश के दौरान उफान पर आ जाता है, लेकिन इस बार का बहाव काफी खतरनाक था। बावजूद इसके, कई लोग जोखिम उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन ने फिर एक बार अपील की है कि लोग ऐसी परिस्थिति में नदियों और नालों को पार करने की कोशिश न करें।


