सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 17 सितंबर। भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पूजा पाठ निशास्टील सारंगढ़ में संचालक हरीलाल के पुत्र समाज सेवी सतीश यादव ने किया, साथ ही साथ शास. अस्पताल में मरीजों के बीच फल , जूस , मिठाई व बच्चों को बिस्किट वितरण किया। उन्होंने मरीजों के परिवार को स्वास्थ्य लाभ की कामना कर भगवान विश्वकर्मा के संदेश पर मानव सेवा का संदेश दिया । समाजसेवी एवं उनकी टीम के लोगों ने मरीजों , मरीजों के परिजनों के बीच फल, जूस , मिठाई बिस्कुट का वितरण करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की । मौके पर भरत प्रसाद ने कहा कि - भगवान बाबा विश्वकर्मा के वचनों को आत्मसात करते हुए मानव सेवा के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है, यादव ने जिले के 3 टीबी मरीजों को भी गोद लिया है । जिसे हर माह सतीश यादव पोषण आहार उपलब्ध करा रहे है । मौके पर निशा स्टील दुकान के संचालक हरीलाल यादव उनके पुत्र सतीश यादव, ईशान यादव एवं दुकान के कर्मचारी उपस्थित रहे ।


