सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 सितंबर। सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष जिपं अध्यक्ष संघ संजय भूषण पांडे दुर्ग पहुंचकर सरस्वती बंजारे जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष को जन्मदिवस एवं गृह प्रवेश की अनंत शुभकामनाएं दिए।
संजय भूषण पाण्डेय ने कहा कि - आपके नए घर में सुख, शांति , समृद्धि और खुशियों का वास हो , मां लक्ष्मी की कृपा , भगवान गणेश का आशीर्वाद और घर के प्रत्येक कोने में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। आपका यह नया घर आपके जीवन में नई सफलताओं और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें । इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं। इस अवसर पर अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय , सत्य प्रकाश बंजारे, किशन पटेल एवं सैकड़ों की संख्या में जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।