सारंगढ़-बिलाईगढ़

संतोष चौहान बने जिला मंत्री
08-Sep-2025 6:06 PM
संतोष चौहान बने  जिला मंत्री

सारंगढ़ - बिलाईगढ़, 8 सितंबर। ग्राम पंचायत छातादेई के सरपंच संतोष चौहान को भाजपा  जिला मंत्री पद पर नियुक्त किए जाने से सालर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है

विगत दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय के अनुमोदन पश्चात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल ने 18 लोगों की कार्यकािरणी घोषित की, जिसमें सालर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व छातादेई के सरपंच संतोष चौहान को जिला मंत्री बनाया गया है।

 उनके इस पद पर नियुक्ति होने पर सालर क्षेत्र के भाजपाइयों ने पटाखा फोडक़र जश्न मनाया व बधाईयां दी।

बधाई देने वालो में सालर के मंडल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, सालर क्षेत्र के वरिष्ट भाजपा नेता यादराम पटेल, सालर के सोसायटी के अध्यक्ष कमल सिदार, जीवन पटेल,गोपाल बरिहा, विमल पटेल, मिलन साहु, अभिषेक साह गोडा, सुदर्शन चौहान, गोपी सिदार, गुलाब साहु, सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट