सारंगढ़-बिलाईगढ़

जीएसटी से घर बनाना, घर चलाना हो जाएगा सस्ता-दीपक
07-Sep-2025 6:44 PM
जीएसटी से घर बनाना, घर चलाना हो जाएगा सस्ता-दीपक

सारंगढ़, 7 सितंबर। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि  केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले ही वस्तु व सेवाकर जीएसटी घटाकर लोगों को राहत दी है । दीपक ने कहा कि  अब तक के सबसे बड़े कर सुधारों में से एक जीएसटी में हुए कर सुधार से आम आदमी के जीवन में अहम और सकारात्मक बदलाव आना तय है, हर परिवार में महाबचत होगी । इस ऐतिहासिक निर्णय से आम आदमी की बचत बढ़ेगी ।लगभग 6 लाख करोड़ रुपए की खपत बढ़ेगी और आम आदमी के जीवन स्तर व देश के आर्थिक परिदृश्य में क्रांतिकारी मजबूती आएगी ।

दीपक ने कहा कि - नए जीएसटी प्रावधानों से अब घर बनाना और घर चलाना बेहद सस्ता हो जाएगा ।

गुड एंड सर्विस टैक्स अब अच्छा और सिंपल टैक्स के नाम से भी जाना जाएगा । जीएसटी में हाल में किए गए सुधार समय की बड़ी जरूरत थी ।सरकार को चाहिए की कर ढांचे को और सरल बनाएं , खासकर छोटी और मध्यम उद्यमीयों के लिए अनुपालन आसन करें । डिजिटल व्यवस्था को और मजबूत बनाकर कर संग्रह पारदर्शी और सहज किया जा सकता है ।


अन्य पोस्ट