सारंगढ़-बिलाईगढ़

भाजपा जिला मंत्री बनीं संतोषी
05-Sep-2025 8:13 PM
भाजपा जिला मंत्री बनीं संतोषी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 5 सितंबर। भाजपा ने जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ संगठन विस्तार की प्रक्रिया के तहत संतोषी अरविंद खटकर को जिलामंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। वर्तमान में वे जिपं सारंगढ़ सभापति के पद पर कार्यरत हैं। उनके मनोनयन से पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ केसरवानी, जुगल किशोर केशरवानी, भुवन मिश्रा, मनोज मिश्रा, मनोज जायसवाल, अमित तिवारी, अमित अग्रवाल, अरविंद हरीप्रिया, संगीत सिंह ठाकुर, जितेंद्र गुप्ता, अजय गोपाल, सत्येंद्र बरगाह, मयूरेश केशरवानी, दीनानाथ खुंटे, हरिनाथ खूंटे, जय प्रकाश बानी, प्रकाश अग्रवाल, दुर्गा सिंह ठाकुर, देवेंद्र रात्रे, जीवन रात्रे, राजा गुप्ता, मोनू थवाईत , प्रेम लता नेताम, मनोहर पटेल, स्वप्निल स्वर्णकार, चंचला महिलाने, अवधेश ठेठवार, रामनारायण देवांगन, रेवती चन्द्रा, संतोष चौहान,  चन्द्रिका सिंह ठाकुर, विलास सारथी, निखिल केशरवानी, मोहन पटेल एवं चिन्ताराम साहू, संजू शर्मा, देव प्रसाद कहार, विश्वनाथ बहीदार गोरा दास बैरागी हरीश यादव, नोहर सिदार सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संतोषी खटकर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि श्री खटकर के नेतृत्व और संगठनात्मक अनुभव से जिले में पार्टी और अधिक सशक्त होगी तथा संगठन की पकड़ मजबूत बनेगी । भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष  किरण सिंह देव तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय के अनुमोदन उपरांत जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई है ।

 इस नियुक्ति पर संतोषी अरविंद खटकर ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि -वे संगठन की नीति - रीति और आदर्शों को जन - जन तक पहुँचाने का कार्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।


अन्य पोस्ट