सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 सितंबर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उत्तरी जांगड़े, अरुण मालाकार पूर्व जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय दुबे, बिनोद भारद्वाज, राकेश पटेल, गनपत जांगड़े, सूरज तिवारी एवं महिला कांग्रेस से सरिता गोपाल व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता , पदाधिकारी मौजूद रहे ।
नेताओं ने कहा कि - यह दिवस जिले की पहचान, संघर्ष और विकास का प्रतीक है । कांग्रेस परिवार जिले के चहुंमुखी विकास और आमजन की भलाई के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा। कार्यक्रम के दौरान जिले के निर्माण में योगदान देने वाले अग्रजों को याद कर उन्हें नमन किया गया। स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने एकता, भाईचारा व विकास के संकल्प के साथ जिले के उज्जवल भविष्य की कामना की।