सारंगढ़-बिलाईगढ़

बिना रॉयल्टी खनिज परिवहन, दो गाड़ी जब्त
05-Sep-2025 2:53 PM
बिना रॉयल्टी खनिज  परिवहन, दो गाड़ी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 5 सितंबर।  जिला खनिज अधिकारी नेा बिना रायल्टी पर्ची के परिवहन कर रहे दो वाहनों को जब्त किया ।

खनिज विभाग दो ओवरलोड हाइवा को पकड़ा है, जो बिना रॉयल्टी के खनिज परिवहन कर रहे थे। इन वाहनों में निर्धारित मात्रा से अधिक खनिज लोड किया गया था और दोनों वाहनों के पास वैध रॉयल्टी संबंधी दस्तावेज भी नहीं पाए गए । खनिज विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों हाइवा को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। इस कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हडक़ंप मच गया है ।

खनिज अधिकारी ने बताया कि - नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। फिल हाल दोनों वाहन के मालिकों से पूछताछ जारी है, साथ ही विभागीय स्तर पर आगे की जांच की जा रही है ।


अन्य पोस्ट