सारंगढ़-बिलाईगढ़

6 बोरी यूरिया जब्त
02-Sep-2025 10:00 PM
6 बोरी यूरिया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 2 सितंबर। जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार किसानों को गुणवत्ता युक्त रासायनिक खाद उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने बड़ी कार्रवाई की। उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव की अगुवाई में सरसींवा क्षेत्र के विक्रय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सरसींवा रोड कोदवा स्थित तेजस्वीनी ट्रेडर्स के पास पीओएस मशीन व स्टॉक पंजी में खाद का कोई शेष दर्ज नहीं पाया गया, जबकि वास्तविकता में एक वाहन (बीआर-02 जीए 6848) में 600 बोरी यूरिया भरा मिला। व्यापारी द्वारा न तो बिल प्रस्तुत किया गया और न ही आवश्यक दस्तावेज।

अवैध भंडारण एवं परिवहन आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन पाए जाने पर खाद जब्त कर थाना सरसींवा की सुपुर्दगी में रखा गया है। निरीक्षण में तहसीलदार आयुष तिवारी, उर्वरक निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, पटवारी प्रणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट