सारंगढ़-बिलाईगढ़

किसानों को शीघ्र यूरिया खाद उपलब्ध कराने विधायक उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर को लिखा पत्र
31-Aug-2025 10:34 PM
किसानों को शीघ्र यूरिया खाद उपलब्ध कराने विधायक उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर को लिखा पत्र

सारंगढ़, 31 अगस्त। किसानों को शीघ्र यूरिया खाद उपलब्ध कराने विधायक उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे को पत्र लिखा।
पत्र में उल्लेख है कि वर्तमान समय में खरीफ सीजन (निदाई/कोड़ाई) चल रहा है, किन्तु क्षेत्र के सहकारी समितियों व मंडीयों में यूरिया उपलब्ध नहीं हैं। खाद की कमी के कारण किसान भाई समय पर खेती कार्य नहीं कर पा रहे है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सोसायटी में 266 रु. मिलने वाला यूरिया बाहरी मार्केट में 1000 से 1200 रु. तक में खरीदने पर मजबूर हैं, जिससे किसानों की कमर टूट गई है तथा किसान बहुत परेशान तथा चिंतित हंै।
अत: आपसे निवेदन है कि किसानों के सुविधा हेतु क्षेत्र की समितियों एवं मंडीयों में तत्काल पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे कृषि कार्य समय पर सम्पन्न हो सके। समय पर खाद की उपलब्धता नहीं होने पर किसानों के हित में सडक़ की लड़ाई के लिए हम बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


अन्य पोस्ट