सारंगढ़-बिलाईगढ़

17 ने मिलकर की हत्या, पुलिस ने 7 को पकड़ा-आरोप, परिजनों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
31-Aug-2025 8:15 PM
17  ने मिलकर की हत्या, पुलिस ने 7 को पकड़ा-आरोप, परिजनों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 31 अगस्त। जिले के सलीहा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशभाठा में 16 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई की हत्या कर दी थी। इस मामले में पीडि़त परिवार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उनका कहना है कि - इस घटना को करीब 17 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने सिर्फ 7 लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की है । पीडि़त परिवार के लोगों ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

उनका कहना है कि अभी भी गांव का माहौल शांत नहीं हुआ है और बचे हुए आरोपियों से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। वे डर के साए में जी रहे हैं और उन्हें आशंका है कि उनके साथ भी कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। इसलिए उन्होंने बचे हुए आरोपियों के खिलाफ भी जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर ने बताया कि, मृतक सोहन मरकाम अपनी पत्नी सुकमति मरकाम और बेटे व्यंकटेश मरकाम के साथ अपने खेत में बोवाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग -हमारे खेत में क्यों बोवाई कर रहे हो, बोलकर लाठी, डंडा और टांगिया से मारपीट करने लगे, जिससे तीनों लोग घायल हो गए।

उन्हें इलाज के लिए पिथौरा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोहन मरकाम की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी और बेटा घायल हैं। इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।  पीडि़त पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचे हुए थे और उन्होंने और भी लोगों के नाम बताये हैं। क्योंकि - मामला जमीन विवाद से संबंधित है । इसलिए हर पहलू पर जांच की जा रही है और जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।

 इस हत्याकांड में पहले ही राजेन्द्र मरकाम (27), मुकेश मरकाम (34), रमेश मरकाम (48), नरेश मरकाम (50), लकेश्वर मरकाम (70), ओमप्रकाश मरकाम (35) और नीरेन्द्र मरकाम (36) को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट