सारंगढ़-बिलाईगढ़

3 क्विंटल लाहन और शराब बनाने का सामान नष्ट
29-Aug-2025 7:21 PM
 3 क्विंटल लाहन और शराब बनाने का सामान नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ भटगांव, 29 अगस्त। सबेरिया डेरा से पुलिस ने छापा मार कर लाहन 3 क्विंटल और शराब बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण को नष्ट किया गया तथा 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया ।

28 अगस्त को बिलाईगढ़ विजय ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना भटगांव के द्वारा ग्राम सलोनीकला सबेरिया डेरा में तडक़े अवैध महुआ शराब की शिकायत पर दबिश दी। इस दौरान डेरा में रहने वाले पुरुष लोग पुलिस को देख कर भाग गए। पुलिस द्वारा छापा के दौरान घरों में शराब तो नहीं मिले परंतु डेरा के आसपास मैदान में तथा नदी के किनारे भारी मात्रा में शराब बनाने हेतु रखे गए लाहन करीब 3 क्विंटल और शराब बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण को नष्ट किया गया तथा 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया ।


अन्य पोस्ट