सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 अगस्त। कमला नगर स्थित एक यादव परिवार पर दुख का पहाड़ तब टूट पड़ा, जब उनके दो बेटों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने दोनों बच्चों को गंभीर अवस्था में रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उपचार के दौरान 15 वर्षीय बेटे का निधन हो गया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार इलाज कराने में असमर्थ था। ऐसे कठिन समय में यादव समाज आगे आया और आपसी सहयोग से धनराशि एकत्र कर पीडि़त परिवार को सौंपा। इसी सहयोग से दूसरे बच्चे का इलाज संभव हो सका और अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी हुई।
इस सामाजिक सहयोग कार्य में समाजसेवी सतीश यादव सहित जिला अध्यक्ष फिरु यादव, नीलाधार यादव, सियाराम यादव, मनोज यादव, विकास यादव, राजेश यादव, पुरन यादव, गोपाल यादव, चेतन यादव, रामकुमार यादव सहित अन्य सामाजिकजन उपस्थित रहे। इस सामूहिक प्रयास ने समाज में एकता और सहयोग की मिसाल पेश की।
समाजसेवी सतीश यादव ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से किया जाने वाला हर कार्य अनमोल होता है। सामाजिक एकता को मजबूती देने के लिए वर्ष में कम से कम एक बार सम्मेलन अवश्य होना चाहिए, ताकि आपसी प्रेम व आत्मीयता को और बल मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज अलग-अलग इकाइयाँ हैं। सरकार अपना कार्य कर रही है, लेकिन समाजसेवी और संगठन सरकार के प्रयासों को सहयोग देते हुए सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ बना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कई स्वयंसेवी संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और रक्तदान जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुटे हैं, वहीं कुछ संगठन सिलाई केंद्र और कंप्यूटर शिक्षा के माध्यम से रोजग़ार उन्मुखी कार्य कर रहे हैं।
समाजसेवी सतीश यादव ने जानकारी दी कि उन्होंने कई बस्तियों को गोद लेकर उनके सर्वांगीण विकास का बीड़ा उठाया है। साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं आपकी बेटी हमारी बेटी जैसी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणामस्वरूप सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिंगानुपात में वृद्धि दर्ज हुई है।
अंत में उन्होंने समाजसेवियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारत में सामाजिक सुरक्षा का दायित्व परिवार और समाज निभाता है। इसलिए नि:स्वार्थ भावना के साथ समाज सेवा करते रहना बेहद आवश्यक और सुखद है।


