सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 अगस्त । रक्षाबंधन पर सेवाभारती की बहनों ने जेल में बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर सामाजिक समरसता, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया। कार्यक्रम समाजसेवी सतीश यादव के नेतृत्व में किया गया । इस दौरान सेवा भारती की बहनें लिपि यादव, प्रतिमा देवांगन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत जेल प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना से हुई । पश्चात बहनों ने राखी बांधकर भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। जेल अधिकारी व सुरक्षाकर्मी की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में आपसी मतभेदों को भुलाकर सामाजिक समरसता और जनहित में कार्य करने का संदेश दिया गया ।
सेवा भारती के पदाधिकारियों ने कहा कि- संस्था पिछले कई वर्षों से समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करने कार्य कर रही है । इस अवसर पर ईशान यादव, प्रिंस गोपाल, राज गोपाल, शौर्य प्रताप यादव सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।


