सारंगढ़-बिलाईगढ़

होटलों की जांच, लिए सैंपल
08-Aug-2025 11:22 PM
 होटलों की जांच,  लिए सैंपल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
 सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 अगस्त।
खाद्य सुरक्षा विभाग की रायगढ़ टीम द्वारा सारंगढ़ के सूरज होटल और राजेंद्र होटल का निरीक्षण किया गया। सूरज होटल में साफ सफाई रखने और होटल को व्यवस्थित करने का निर्देश देते हुए गुणवत्ता में शंका के आधार पर, बूंदी का लड्डू,  छेना, चमचम का नमूना संकलित कर जांच के लिए भेजा गया। इसी प्रकार राजेंद्र होटल का निरीक्षण कर गुणवत्ता में शंका के आधार पर मीठा खोवा (कुंदा) एवं केसर पेड़ा का नमूना संकलित कर जांच हेतु भेजा गया है। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर दत्ता रायगढ़, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा  खाद्य नमूने को गुणवत्ता व मिलावट होने की शंका पर नियमानुसार संकलित कर जांच हेतु भेजा गया। रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रतिष्ठानों के विरुद्ध माननीय न्यायालय में प्रकरण तैयार किया जाएगा। संबंधित सभी प्रतिष्ठानों को आवश्यक सुधार के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है, जिसके उपरांत निर्धारित समय सीमा दी जाएगी जिस पर सुधार न पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा। 


अन्य पोस्ट