सारंगढ़-बिलाईगढ़
प्राचीन शिव मंदिर में महादेव का विशेष श्रृंगार व महाआरती
05-Aug-2025 10:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 अगस्त। माँ चंद्रहासिनी की नगरी चंद्रपुर में महानदी किनारे स्थित दरहा घाट के प्राचीन शिव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार पर भगवान महादेव का विशेष श्रृंगार व भव्य महाआरती की गई। इस अवसर पर महादेव का अत्यंत आकर्षक अर्धनारीश्वर स्वरूप श्रृंगार धारण गुप्ता एवं छबि निषाद द्वारा किया गया।
श्रृंगार दर्शन के लिए श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने महादेव के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किये। भक्तों ने बताया कि अर्धनारीश्वर का यह विशेष श्रृंगार सचमुच अनुपम, दर्शनीय व मनोहारी था। आयोजन समिति के सदस्यों ने आगामी वर्षों में इससे भी भव्य और दिव्य श्रृंगार करने की तैयारी करने का संकल्प लिया है। पूरे आयोजन के सफल संचालन में श्रद्धालु, युवाओं व मंदिर समिति का विशेष योगदान रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


