सारंगढ़-बिलाईगढ़

सेवा भारती ने रोपे पौधे
04-Aug-2025 6:47 PM
सेवा भारती ने रोपे पौधे

सारंगढ़, 4 अगस्त। सेवा भारती ने हरियाली बढ़ाने की दिशा में भी कदम बढ़ाए हैं , जिसकी शुरुआत ग्राम झारपाली में स्थित मैदान में पौधे रोपित कर किया।

सेवा भारती अध्यक्ष सतीश यादव की अगुवाई में सेवा भारती के सदस्यों ने अपने हाथ से एक - एक पौधा लगाया व बच्चों को इनकी नियमित देखभाल करने का जिम्मा सौंपा। सेवा भारती की संस्था ने भी पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली।

सतीश यादव ने कहा कि  पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाना और उन्हें पेड़ बनने तक देखभाल करने से बड़ी कोई समाज सेवा नहीं क्योंकि समाज को स्वच्छ पर्यावरण देना पुण्य कार्य है और वैसे भी अपने धार्मिक ग्रंथ भी पेड़-पौधों की पूजा करने की नसीहत देते हैं। समाज सेवा का पर्याय भी नेक काम करना ही है।

उन्होंने कहा कि - समाजसेवी संस्था के साथ साथ प्रत्येक नागरिक भी पौधे रोपित करना अपना कर्तव्य समझे । वृक्षारोपण पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है। हवा को शुद्ध करता है, जलवायु को नियंत्रित करता है, मिट्टी के कटाव को रोकता है, और वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करता है ।


अन्य पोस्ट