सारंगढ़-बिलाईगढ़

सफाई कर्मियों व रिक्शा चालकों को बांटे छाते व रेनकोट
04-Aug-2025 3:20 PM
सफाई कर्मियों व रिक्शा चालकों को बांटे छाते व रेनकोट

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़,  4 अगस्त। सफाईकर्मियों को बारिश से बचाव के लिए  समाजसेवी सतीश यादव ने छाता एवं रेनकोट सहित अन्य सामग्री को वितरित की।

सफाई कर्मचारियों को रेनकोट वितरण करते हुए सतीश यादव ने कहा कि - रेनकोट से बारिश के वक्त भी सफाई व्यवस्था नहीं रुकेगी । हर सफाईकर्मी समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंच अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकेगा, साथ ही सफाई कर्मियों को धूप एवं बारिश से बचाए जा सकता है। बारिश में सफाई कार्य में काफी दिक्कत होती है । रेन कोट एवं छाता से सफाई कर्मी अपना कामकर सकेंगे ।

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए जो जरूरी सुविधाएं होगी उसे मुहैया कराया जाएगा । सफाई कर्मचारियों की रेनकोट के अलावा छाता, जूते और टॉर्च भी दी गई है । उन्होंने नगरवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि नगर को साफ  स्वच्छ बनाने के लिए लोग सेवा भारती का सहयोग करें  ताकि  नगर को साफ और स्वच्छ बनाकर हम एक मिसाल खड़ी कर सकें।


अन्य पोस्ट