सारंगढ़-बिलाईगढ़

नपा के 53 दुकानों के आरक्षण पर समिति की बैठक 18 को
17-Jul-2025 3:04 PM
नपा के 53 दुकानों के आरक्षण पर समिति की बैठक 18 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 17 जुलाई। संवेदनशील जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के आदेश पर नपा द्वारा निर्मित 53 दुकानों की आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 18 जुलाई को समिति की बैठक जपं  सभागार में आहुत की गई है । आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने के लिए समिति का गठन भी किया गया है ।

सीएमओ पांडे ने बताया कि - नपा परिषद सारंगढ़ अधिनस्थ बिलासपुर रोड मुक्तिधाम के बगल शताब्दी काम्पलेक्स भाग 1 एवं 2 प्रथम तल में निर्मित कुल 28 दुकानें, खेलभांठा परिसर में निर्मित (भाग 1 एवं 2) 12 दुकानें एवं साप्ताहिक बाजार परिसर में निर्मित 12 दुकानें तथा रायपुर रोड बस स्टैण्ड  पास निर्मित 1 दुकान कुल 53 दुकानों का आबंटन किये जाने हेतु अचल संपत्ति अंतरण नियम 1996 के नियम 08 के अनुसार आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निम्नानुसार समिति गठित की जाती है । जिसमें एसडीएम सारंगढ़ अध्यक्ष होंगे, अनिकेत साहू डिप्टी कलेक्टर सदस्य ,नपा  अधिकारी सारंगढ़ सदस्य सचिव , अमित तिवारी पार्षद वार्ड क्र.09 सदस्य , मयुरेश केशरवानी पार्षद वार्ड क्र. 04 सदस्य , सुनील यादव पार्षद वार्ड क्र. 07, सदस्य सहा. उप अभियंता ,सदस्य राजस्व प्रभारी न.पा.प. सारंगढ़ सदस्य, अचल संपत्ति अंतरण नियम 1996 के नियम 08 के अनुसार आरक्षण की कार्यवाही हेतु उपरोक्त समिति की बैठक 18 जुलाई 25 को समय 11 बजे स्थान जपं सारंगढ़ कार्यालय के सभाकक्ष में आहुत किया जाता है । उक्त समिति की बैठक में आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण करने के साथ दर प्रस्ताव आमंत्रण हेतु जारी नियम शतों का अनुमोदन तथा दुकानों की सरकारी बोली का निर्धारण किया जाएगा।


अन्य पोस्ट