सारंगढ़-बिलाईगढ़

तालाब में डूबने से युवक की मौत
15-Jul-2025 7:58 PM
तालाब में डूबने से युवक की मौत

सारंगढ़, 15 जुलाई। पैलपारा तिवारी तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की लाश तालाब में तैरते हुए दिखाई दी। इसकी सूचना पैलपारा के लोगों के द्वारा सिटी कोतवाली को दी गई।

पुलिस के द्वारा शाम के समय मृतक भावेश चौहान पैलपारा सारंगढ़ की लाश को तालाब से निकलवाया गया और पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। भावेश की मृत्यु तालाब में डूबने से हो गई। पीएम होने के पश्चात मृतक भावेश चौहान के शरीर को उनके छोटे भाई महेश चौहान पैलपारा सारंगढ़ को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट