सारंगढ़-बिलाईगढ़

ससुर की मौत, बहू को अनुकंपा नियुक्ति पत्र
15-Jul-2025 3:36 PM
ससुर की मौत,   बहू को  अनुकंपा नियुक्ति पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जुलाई। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट कक्ष में शारदा थवाईत को कार्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सारंगढ़ में सेवा देने अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस कार्य में कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ के अधीक्षक लक्ष्मीनारायण यादव और स्थापना लिपिक विजय भूमिजन का सराहनीय योगदान रहा।  उल्लेखनीय है कि शासकीय सेवक प्रेमप्रकाश थवाईत (ससुर) सहायक ग्रेड 3 के निधन पर उनकी बहू शारदा थवाईत पति स्वर्गीय सुरेश कुमार थवाईत को चतुर्थ श्रेणी में अनुकंपा दी गई है।


अन्य पोस्ट