सारंगढ़-बिलाईगढ़

ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट, 7 आरोपी गिरफ्तार
12-Jul-2025 8:25 PM
ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट, 7 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 जुलाई। ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट करने वाले 7 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस के अनुसार 7 जुलाई को प्रार्थी संतोष साहू पवनी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि  7 जुलाई के 8.30 बजे विपरीत दिशा सारंगढ़ तरफ से आ रही पिकअप के चालक  द्वारा लहराते हुए वाहन  लाया और ट्रैक्टर के दाहिना साईड से रगड़ते हुए निकल गया, जिससे ट्रैक्टर का डाला खुल गया और पिकअप को खरोंच लग गया। जिस पर ट्रैक्टर को खड़ी कर पिकअप सवार गुड्डू कर्ष और धनीराम केंवट अपने अन्य साथियों के साथ पिकअप से उतर कर आया, एक लाख रूपये की मांग करते और  गाली गलौज कर जान सहित मार देंगे कहते हुये पकडक़र हाथ मुक्का थप्पड़ से मारपीट कर गमछा में जगदीश साहू के ढाबा के सामने लोहे के पाईप खंभा में बांध कर, गाली गलौज कर मारपीट की।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 22 ए.ई. 5939 को जब्त कर आरोपियों हेमन्त नीकी कृष्णा, धनीराम कंेवट, दिलीप केंवट, छोटेलाल केंवट, राकेश नायक लल्ला कर्सर सभी निवासी मल्दा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा, विजय केंवट सर्वां थाना कसडोल, रामभरोस केंवट मडक़ड़ा थाना कसडोल को दस जुलाईको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट