सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 जुलाई। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने दौरे में मकरी जलप्रपात की स्थिति का जायजा लिया। मकरी के सरपंच सहित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से जल प्रपात की ओर करीब 500 मीटर इस पुल का अवलोकन करने का आग्रह किया।
उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाए गए पुल का अवलोकन किया, जिसमें बरसात का पानी बह रहा था। यह नहर की तरह बनाया गया है। इस पानी का उपयोग सिंचाई के रूप में अमझर, घोठला, छोटे कोसीर जैसे अनेक गांवों में किया जाता है। कलेक्टर ने इस पुल निर्माण कार्य में सहयोग किए सभी ग्रामवासी और मनरेगा टीम की तारीफ की। इस कार्य के लिए पगडंडी के रास्ते से सीमेंट, छड़ आदि को दूर से लाना पड़ता था, यह कठिन और बहुत मेहनत का कार्य था।
कलेक्टर ने पुल के आगे 100 मीटर पर स्थित मकरी जलप्रपात के पहले बहते पानी से भरे पथरीले रास्ते का सफर किया। जहां 50 की संख्या में युवक झरने के पानी में नहा रहे थे, वहीं करीब 10 युवतियां जलप्रपात देखने आए थे। कलेक्टर ने मकड़ी जलप्रपात में किसी जानमाल के खतरे का आंकलन किया। सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर से मकड़ी जलप्रपात तक पहुंच मार्ग बनाने की मांग की। कलेक्टर ने मनरेगा से मार्ग बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन और जनपद सीईओ राधेश्याम नायक से चर्चा किए और प्रपोजल तैयार करने निर्देश दिए, वहीं वन सहित अन्य विभागों से चर्चाकर जिले में पर्यटन को बढ़ावा के लिए आवश्यक कार्य कराया जाएगा।