सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध शराब, एक गिरफ्तार
08-Jul-2025 10:41 PM
 अवैध शराब,  एक गिरफ्तार

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 जुलाई। चौकी कनकबीरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बैगीनडीह मैंन रोड मे तिलक राम सोनी ग्राम झीलगीटार का अपने मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है। सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी को रंगे हाथ शराब के साथ पकड़ा गया। 

आरोपी  तिलक राम सोनी झीलगी टार चौकी कनकवीरा थाना सारंगढ़  जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से कुल 30 लीटर  कच्ची महुआ शराब  कीमती 6000 रू, एक मोटरसाइकिल कीमती 50000 को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2),59 (क)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट