सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 जुलाई। अवैध रूप से शराब बिक्री व तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनसुार 5 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोतरी से बासिन रोड पर कुछ व्यक्ति बिक्री हेतु अपने अल्टो कार में अवैध शराब परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ घेराबंदी कर घटना स्थल जाकर रेड किया, जहां सिल्वर कलर के अल्टो कार क्रमांक- सीजी-10एम-0370 में किशन लहरे, ओम प्रकाश लहरे, सूरज सिदार छोटे लेंध्रा थाना कोसीर जिला सा.बि. का होना बताये एवं अल्टो कार के अंदर 4 पेटी के अंदर 200 नग देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक 180 एमएल वाली जुमला- 36 लीटर कीमती- 16,000 रू. को कार मालिक कोमल लहरे निवासी लेंध्रा के लिये ले जाना बताये है।
उक्त शराब एवं अल्टो कार सीजी-10एम-0370 को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।