सारंगढ़-बिलाईगढ़

बरमकेला बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में मिली युवक की लाश
07-Jul-2025 7:04 PM
बरमकेला बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में मिली युवक की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 7 जुलाई। सोमवार तडक़े बरमकेला बस स्टैंड के समीप स्थित निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गया। प्रारम्भिक जांच में युवक की छाती पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या रात में ईंट और धारदार हथियार से की गई होगी।

सूचना मिलते ही बरमकेला थाना प्रभारी, डीएसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, न ही किसी संदिग्ध का सुराग मिला है।

डीएसपी ने बताया कि हत्या का समय देर रात का प्रतीत होता है। घटना स्थल से महत्वपूर्ण सुराग इक_ा किए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के लोगों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकडऩे और मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास तेज़ किए जाएंगे।

इलाके में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध जानकारी को तत्काल थाना या डायल 112 पर सूचना देने की अपील की है।


अन्य पोस्ट