सारंगढ़-बिलाईगढ़
खाद-बीज विक्रय केंद्रों का निरीक्षण, बड़ी मात्रा में खाद जब्त
05-Jul-2025 4:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 जुलाई। किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर की उपस्थिति में राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उपतहसील मल्दा (अ), जशपुर क्षेत्र के विभिन्न खाद-बीज विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गीता ट्रेडर्स, अंडोंला में बिना अनुज्ञप्ति के खाद-बीज विक्रय एवं बिना पीओएस आईडी के खाद भंडारण व वितरण किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए 38.550 टन खाद जब्त की गई। वहीं, सियाराम ट्रेडर्स एवं कृषि सेवा केंद्र से 290 बोरी खाद जब्त की गई। इसके अतिरिक्त साहू कृषि केंद्र में अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे