सारंगढ़-बिलाईगढ़
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की प्रतिमा का कब होगा अनावरण?
30-Jun-2025 6:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 जून। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की प्रतिमा को अनावरण का इंतजार है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर के अवसर पर सभी नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर अटल परिसर बनाए जाने के लिए आदेशित किया गया था।
सारंगढ़ नगर पालिका के द्वारा भी नगर के सिटी सिनेमा हॉल के सामने और विधायक विश्राम गृह से लगकर अटल परिसर का निर्माण किया गया , जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा स्थापित की गई है , जो माह भर से अधिक समय बीत चुकी है, लेकिन अब तक इसका अनावरण नहीं किया गया है । मेटल से बनी यह प्रतिमा प्लास्टिक कवर से ढकी हुई है , जो अब फटने लगा है और जगह-जगह से मूर्ति की प्लास्टिक निकल चुकी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे