सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 जून। रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति पद हेतु 30 जून को निर्वाचन प्रक्रिया जिपं सभागार में संपन्न हुई। जिसमें संजय पाण्डेय को सर्वसम्मति से निर्विरोध सभापति घोषित किया गया।
निर्वाचन से पूर्व रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति के लिए ऐसे व्यक्ति को चुना जाए जो इस संस्था को अपना पूरा समय दे सके। रेडक्रॉस सोसायटी का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है । इसका मूल उद्देश्य युद्ध , आपदा , दुर्घटना या किसी भी आपातकालीन स्थिति में पीडि़तों को सहायता और राहत प्रदान करना है । चाहे उनका धर्म, जाति, रंग या राजनीतिक विचार कुछ भी हो। डॉ. कन्नौजे निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू को बनाए और दौर के लिए निकले।
अनिकेत साहू के द्वारा चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें डॉ. जेएन शुक्ला, महेंद्र अग्रवाल, रतन शर्मा, नंदकिशोर गोयल, अमित अग्रवाल और संजय भूषण पांडे का नाम सभापति पद के लिए आया।
निर्वाचन अधिकारी इन सभी को सलाह करने के लिए समय दिया, जिसमें संजय पाण्डेय को सर्वसम्मति से निर्विरोध सभापति घोषित किया गया। निर्वाचन की प्रक्रिया एसडीएम प्रखर चंद्राकर, निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन तथा मुख्य चिकित्सा व स्वा. अधिकारी डॉ.एफआर निराला की उपस्थिति में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई।
सभापति पद के लिए केवल संजय पाण्डेय का नामांकन प्राप्त होने के कारण उन्हें निर्विरोध रूप से इस महत्व पूर्ण पद हेतु चुना गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए संस्था की प्रगति और जनकल्याण हेतु सहयोग का आश्वासन दिया ।
संजय पाण्डेय ने सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि - वे रेडक्रॉस के उद्देश्य मानवीय सहायता देना, स्वा. सेवाओं का प्रचार प्रसार करना, बाढ़ भूकंप आग जैसी आपदाओं में त्वरित राहत कार्य करना आमजन को आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता देना । जरूरतमंदों के लिए रक्त एकत्र करना और सुरक्षित रक्त मुहैया कराना।
दया , करुणा और सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और जनसेवा को प्राथमिकता देंगे।