सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 जून। जिले के सरसीवां अंचल के गांव रायकोना में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पैसे डबल करने के आरोपी शिवा साहू जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद नई मुसीबत में घिरते दिख रहे हैं। शिवा के पास पैसे जमा करने वाले उनसे पैसा वापस मांगने के लिये आ रहे है। वही ं23 जून को शिवा साहू के घर-मकान के बाहर लगभग 30 लोगों की भीड़ ने गाली-गलौच, तोड़-फोड़ व पत्थरबाजी कर आगजनी करने का प्रयास कर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। शिवा साहू की शिकायत पर सरसीवां पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिवा साहू रायकोना जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने बताया कि- उसके द्वारा ग्राम रायकोना तथा आसपास के लोगों से ट्रेडिंग करने के नाम पर रकम जमा कराया गया था जिसके संबंध में मेरे तथा साथियों के विरूद्ध थाना सरसींवा में अपराध क्र. 131/2024 दर्ज है तथा वर्तमान में मामला माननीय न्यायालय में चल रहा है वह वर्तमान में उक्त प्रकरण में जमानत पर रिहा हूं ।
मेरे गांव के लोग जो मेरे पास रकम जमा किये थे उनके द्वारा मेरे जमानत होने के बाद से ही जमा रकम वापस करने हेतु मेरे तथा मेरे परिवार को लगातार धमकी दे रहे है तथा कुछ लोग उन्हे मेरे विरूद्ध भडका रहे है जिससे मेरे गांव के लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है, 23 जून की रात करीब 9 बजे लगभग 25 से 30 लोग मेरे घर के पास आकर गाली गलौच, गेट व शटर को तोडफ़ोड़ एवं पत्थरबाजी किये तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिससे मैं एवं मेरे परिवार अत्यंत डरे हुए हैं।