सारंगढ़-बिलाईगढ़

कोसीर में नवीन कॉलेज के लिए निरीक्षण, जांच टीम ने ली जानकारी
27-Jun-2025 7:52 PM
कोसीर में नवीन कॉलेज के लिए निरीक्षण, जांच टीम ने ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ , 27 जून। नव सृजित  सारंगढ़ जिला मुख्यालय से लगे कोसीर गांव में लंबे समय से नवीन महाविद्यालय  की मांग हो रही है। कई बार यहां महाविद्यालय खोलने निरीक्षण किया जा चुका है। सारंगढ़ नव सृजित जिला होने के बाद यह दूसरा निरीक्षण है।

 पहला निरीक्षण 16 दिसंबर 2024 को और दूसरा निरीक्षण पहले निरीक्षण के 7वें माह में 26 जून 2025 को सारंगढ़ पंडित लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ  एल एस  पटेल ने गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोसीर अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। कॉलेज खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज और नियमों का परिपालन करते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल कोसीर के प्राचार्य एसपी भारती आस पास के पोषित शालाओं और जमीन की जानकारी सरपंच से ली गई।

नए भवन के लिए जगह और व्यवस्था में चलाने के लिए पुराने हॉयर सेकेंडरी भवन का अवलोकन करते हुए नवीन महाविद्यालय खोलने की प्रक्रिया के लिए निरीक्षण किया गया और पंचनामा तैयार कर दस्तावेज तैयार की गई।

नवीन कॉलेज के लिए निरीक्षण में पहुंची सारंगढ़ शासकीय पं. लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्याल के प्राचार्य एल एस पटेल उनके साथ प्राध्यापक एस सी नेताम और यूआर पटेल पहुंचे हुए थे । निरीक्षण में नवीन महाविद्यालय खोलने को लेकर चर्चाएं हुई। इंद्रावती भवन रायपुर  के पत्र के आधार पर यह निरीक्षण किया।

निरीक्षण दल के प्रमुख पं. लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एल एस पटेल ने पंचनामा तैयार करते हुए प्रमुख लोगों के हस्ताक्षर लिए। वहीं निरीक्षण में पुन: सभी दस्तावेजों की मांग करते हुए पूर्ण करने की बात कही।

इस दौरान  प्राचार्य एस पी भारती, सारंगढ़ पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, गांव के सरपंच  सुमन राव , उपसरपंच प्रतिनिधि अधिवक्ता पोलेश्वर बनज , सारंगढ़ जनपद सदस्य प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर , वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार  लक्ष्मी नारायण लहरे, श्याम कुमार पटेल ,लक्ष्मीनारायण पटेल , सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राव , साधु राम लहरे , वैदिक विद्यामंदिर के प्राचार्य घनश्याम यादव ,संस्था के शिक्षक रामेश्वर प्रसाद जांगड़े ,विजय महिलाने , राजकुमार जांगड़े ,आदि लोग उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट