सारंगढ़-बिलाईगढ़

नियमों का पालन नहीं, कृषि केंद्रों को नोटिस
27-Jun-2025 7:51 PM
नियमों का पालन नहीं,  कृषि केंद्रों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 जून। जिले में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद, बीज और कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में दोमुहानी स्थित मेसर्स मेलाराम कृषि केंद्र तथा पवनी स्थित साहू खाद भंडार का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मेसर्स मेलाराम कृषि केंद्र, दोमुहानी में पीओएस स्टॉक और भौतिक स्टॉक में अंतर पाया गया, साथ ही उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए कृषि केंद्र को नोटिस जारी किया गया और 21 दिनों के लिए विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं पवनी स्थित साहू खाद भंडार को भी अनियमितता के लिए नोटिस दिया गया तथा खाद का नमूना परीक्षण हेतु लिया गया। इस  दौरान उर्वरक निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी प्रवीण कुमार पटेल, स््रष्ठह्र कृष्णा साहू तथा शाखा प्रभारी प्रकाश थवाईत भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट