सारंगढ़-बिलाईगढ़
सडक़ में परिवहन करने पर केज व्हील युक्त ट्रैक्टर पर कार्रवाई
25-Jun-2025 8:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 जून। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर सरिया तहसीलदार कोमल साहू ने सडक़ में केज व्हील युक्त पहिया का उपयोग करने पर कार्यवाही किया है।
ट्रैक्टर मालिक राकेश ने ट्रैक्टर को सरिया तहसील के ग्राम मानिकपुर बड़े के सडक़ में डबल केज व्हील युक्त पहिया का उपयोग किया गया, जिसके विरुद्ध राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने यह कार्यवाही की। पिछले साल इसी मार्ग की सडक़ बहुत खराब था, जिसे पिछले छह माह में बनाया गया है। ऐसे केज व्हील पहिया वाहन से सडक़ जल्दी खराब हो जाता है। ऐसे दोषी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कलेक्टर डॉ कन्नौजे की निगरानी में निरंतर की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे