सारंगढ़-बिलाईगढ़

आराधना फाउंडेशन ने दिवंगत सदस्य के परिजन को दी सहायता राशि
24-Jun-2025 7:41 PM
आराधना फाउंडेशन ने  दिवंगत सदस्य के परिजन को दी सहायता राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 जून। जिले के अंतर्गत आने वाले कपिस्दा ‘अ’ ग्राम पंचायत की एक महिला सदस्य रुकमणि साहू का निधन हो गया। इसकी खबर लगते ही आराधना फाउंडेशन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ दुखद समय में उनके परिजन गुलशन साहू को घर जाकर उन्हें 2100 रुपए का सहायता राशि दी गई।

शोकाकुल परिवार में सदस्य के पुत्र-पुत्री नहीं हैं, फाउंडेशन ने दिवंगत हुए सदस्य के परिवार के पोते को सहायता राशि दी। सहायता राशि देते समय ग्राम पंचायत कपिस्दा ‘अ’  के एनजीओ मित्र चितकुंवर राव, राजेश्वरी राव और सर्कल ऑफिसर कृष्णा प्रेमी, कृष्णा महिलाने, फूलमत कोशले के साथ संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर इन्द्रजीत मनहर साथ रहे।

ज्ञात हो कि आराधना फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के समस्त गरीब, ग्रामीण, बच्चों, महिलाओं आदि के लिए जमीनी स्तर पर उतर कर काम करती है और लोगों को जागरुक करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढऩे हेतु अग्रसर करती है।

 


अन्य पोस्ट