सारंगढ़-बिलाईगढ़
खाद-बीज के लिए भटक रहे किसान, विधायक उत्तरी ने कलेक्टर को लिखा पत्र
23-Jun-2025 7:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 22 जून। किसान खाद बीज केसीसी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। विधायक उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने की मांग की। सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया कि सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत किसान भाई खेती किसानी कार्य में तेजी से जुटे हैं इसके साथ ही उन्हें खाद बीज केसीसी की भी समय पर जरूरत है, लेकिन अपेक्स बैंक की कार्यप्रणाली से उन्हें समय पर खाद बीज ऋण उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।
किसानी के कार्य को छोडक़र किसान भाई समितियों के चक्कर काट रहे अपेक्स बैंक द्वारा समय पर एनसीएल की स्वीकृति नहीं देने के कारण समितियों में किसानों को खाद बीज एवं केसीसी नहीं मिल पा रहा है जो किसानों के लिए सर दर्द बन गया है । किसानों को राहत देने तत्काल उचित कार्रवाई की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


