सारंगढ़-बिलाईगढ़

घोराघाटी बांध में नहर व गेट निर्माण की मिली मंजूरी- संजय पांडे
20-Jun-2025 7:38 PM
घोराघाटी बांध में नहर व गेट निर्माण की मिली मंजूरी- संजय पांडे

सारंगढ़, 20 जून। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने प्रदेश के वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप से भेंट कर ग्राम पंचायत सालर के आश्रित ग्राम घोराघाटी में स्थित बांध में नहर निर्माण एवं पानी निकासी के लिए गेट स्थापित किए जाने की मांग की थी, जिसे मंत्री कश्यप ने जनहित में सहमति प्रदान करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है।

जिपं अध्यक्ष पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में घोराघाटी बांध के निर्माण हेतु करोड़ों की राशि स्वीकृत की गई थी, किंतु नहर निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण आज तक क्षेत्र के कृषकों को सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है। इससे जहां एक ओर किसानों की फसल उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही थी, वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा स्वीकृत राशि का समुचित उपयोग भी नहीं हो पा रहा था। श्री पांडे ने बताया कि मंत्री कश्यप ने अंचलवासियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सहानुभूति पूर्ण विचार के पश्चात इस कार्य को स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति न केवल किसानों के लिए राहतदायक सिद्ध होगी, बल्कि क्षेत्रीय कृषि विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।


अन्य पोस्ट