सारंगढ़-बिलाईगढ़

चाय की चुस्की ने 4 लोगों की बचाई जान
27-May-2025 4:08 PM
चाय की चुस्की ने 4 लोगों  की  बचाई  जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़- बिलाईगढ़, 27 मई। एक मामूली सी चाय की चुस्की ने चार लोगों की जान बचा ली। शनिवार सुबह बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के पवनी अटल चौक के पास एक भीषण सडक़ हादसा हो गया।

 ग्राम पंचायत पचरी से ईंट लेकर टुण्डरी की ओर जा रहे ट्रैक्टर में सवार चार लोग चाय पीने के लिए रास्ते में रुक गए थे। जैसे ही वे नीचे उतरे, तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रक करीब 100 मीटर दूर जाकर रुका। हादसे के समय ट्रैक्टर सवार गुलश, गुलचंद, महेश बंजारे निवासी बिसनपुर और चालक सुरित पचरी निवासी नीचे खड़े थे, जिससे उनकी जान बच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरु कर दी । यह हादसा एक बार फिर यह दर्शाता है कि कभी-कभी एक छोटा सा निर्णय, जैसे चाय पीने रुकना, जीवन रक्षक साबित हो सकता है।


अन्य पोस्ट