सारंगढ़-बिलाईगढ़

नमी बढ़ते ही जंगल में हरियाली, कैमरे में मोर की तस्वीर कैद
27-May-2025 4:04 PM
नमी बढ़ते ही जंगल में हरियाली,  कैमरे में मोर की तस्वीर कैद

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 मई। जिले के गोमर्डा अभ्यारण्य के 986 आर.एफ. क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के साथ ही जंगल में जीवन की हलचल लौट आई है। हाल ही में रेंजर सुरेंद्र अजय के कैमरे में एक खूबसूरत मोर की तस्वीर कैद हुई है। तापमान में गिरावट और नमी बढ़ते ही जंगल हरियाली से भर गया है, जिससे पशु-पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देने लगी है। यह दृश्य दर्शाता है कि प्राकृतिक संतुलन बहाल हो रहा है और अभ्यारण्य में जैव विविधता फिर से सक्रिय हो गई है।


अन्य पोस्ट