सारंगढ़-बिलाईगढ़

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सिक्कों का वितरण किया
25-May-2025 10:30 PM
चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सिक्कों  का वितरण किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बरमकेला, 25 मई। बाजार में चिल्हर की कमी के कारण ग्राहकों के साथ लेनदेन करने में व्यापारियों को और ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे ध्यान में रखते बरमकेला चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा की अगुवाई में पदाधिकारियों द्वारा व्यापारी बन्धुओं को 10 एवं 2 रूपये के सिक्कों का वितरण किया गया।जिससे की चिल्हर की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सके ।

इस सम्बन्ध में चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि इससे थोड़ा सुविधा जरूर होगा मगर आगे और चिल्हर नोट उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी ताकि  व्यापारी बन्धुओं और आम जनमानस को अधिक सुविधा मिल सके।

श्री शर्मा ने कहा कि  पहले कुछ स्थानों में सिक्के लेने से मना करने की शिकायत आ रही थी। जिसे प्रचार प्रसार कर आरबीआई के नियमो के तहत चिल्हर की समस्या को देखते हुए सिक्कों के लेनदेन को प्रचलन में लाया गया। क्योंकि आरबीआई के नियमों के तहत कोई भी सिक्के लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है । प्रचार प्रसार से सबको यह बताया गया जिससे सिक्के पूरी तरह प्रचलन में आ गया है । उन्होंने पदाधिकारियों के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के दिशा निर्देशन में चेम्बर लगातार व्यापारिक हित और जनहित के साथ साथ शासन प्रशासन के साथ मिलकर सकारात्मक दिशा में सक्रियता के साथ लगातार काम कर रही है ।


अन्य पोस्ट